लाहौर पाकिस्तान में
भारत की सीमा से लगे एक गांव में बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियों के साथ कथित तौर पर एक 'गिरोह' ने बलात्कार किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस कांड की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने 15 संदिग्धों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं और पंजाब प्रांत के कसूर जिले के गंडा सिंह गांव से उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मंगलवार को संदिग्धों के घरों को घेर लिया और उनके घरों को आग लगाने की धमकी देने लगे, जिसके बाद पुलिस ने तीन और एफआईआर दर्ज कीं। क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी साहेबजादा शाहजाद सुल्तान ने कहा, 'हम जल्दी ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे। हमने कुछ सबूत बरामद किए हैं। पूरी तस्वीर जांच पूरी होने के बाद ही साफ होगी।'
एफआईआर के मुताबिक, संदेह है कि प्रभावशाली संदिग्धों ने लड़कों से दुष्कर्म और लड़कियों से बलात्कार के दौरान विडियो बना लिया होगा और वे ग्रामीणों को ब्लैकमेल करके रुपये और जूलरी की मांग करते रहे होंगे। एक अधिकारी ने कहा, 'पूरे गंडा सिंह गांव को इस वारदात के बारे में जानकारी थी, लेकिन डर और ब्लैकमेलिंग की वजह से चुप थे।'
एक शिकायत में कहा गया कि संदिग्धों ने सैकड़ों लड़के और लड़कियों को अपना शिकार बनाया और उनका शोषण किया। पंजाब के मुख्यमंत्री ने शाहजादा सुल्तान को 24 घंटे में शुरुआती जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।